उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीरज शेखर के नामांकन में सपा MLC रहे मौजूद, BJP में जाने की चर्चा

सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नीरज ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सपा एमएलसी की मौजूदगी सबसे अधिक चर्चा का विषय रही.

नीरज शेखर के नामांकन में सपा नेताओं की मौजूदगी.

By

Published : Aug 14, 2019, 10:02 PM IST

लखनऊ: चर्चा है कि जल्द ही सपा के कुछ और विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. नीरज शेखर और संजय सेठ ने हाल ही में राज्यसभा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. बुधवार को नीरज शेखर ने विधानसभा में भाजपा से राज्यसभा के लिए नामांकन किया. उनके नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के एक पूर्व और मौजूदा एमएलसी भी मौजूद रहे. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों नेता भी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

नीरज शेखर के नामांकन में सपा नेताओं की मौजूदगी.
सपा नेताओं की मौजूदगी से चर्चा का बाजार गर्मभारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए नामांकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी सीपी चंद और मौजूदा एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू की मौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही. इसे देखते हुए कयासों का दौर शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही ये दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
नीरज शेखर के नामांकन में सपा नेताओं की मौजूदगी.
भाजपा में जाने की तैयारी में सपा एमएलसी!

बता दें कि सीपी चंद और रविशंकर सिंह पप्पू नामांकन से काफी पहले विधानसभा के टंडन हॉल में मौजूद रहे. इस दौरान सीपी चंद और रविशंकर सिंह भाजपा के एमएलसी विजय बहादुर पाठक और यशवंत सिंह के साथ काफी देर तक बातचीत करते नजर आए. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरज शेखर समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री और नेता वहां पहुंचे. उस वक्त भी समाजवादी पार्टी के ये दोनों नेता वहां मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details