लखनऊ: चर्चा है कि जल्द ही सपा के कुछ और विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. नीरज शेखर और संजय सेठ ने हाल ही में राज्यसभा से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. बुधवार को नीरज शेखर ने विधानसभा में भाजपा से राज्यसभा के लिए नामांकन किया. उनके नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के एक पूर्व और मौजूदा एमएलसी भी मौजूद रहे. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों नेता भी जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं.
नीरज शेखर के नामांकन में सपा MLC रहे मौजूद, BJP में जाने की चर्चा - नीरज शेखर और संजय सेठ
सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए नीरज शेखर ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में नीरज ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान सपा एमएलसी की मौजूदगी सबसे अधिक चर्चा का विषय रही.
नीरज शेखर के नामांकन में सपा नेताओं की मौजूदगी.
बता दें कि सीपी चंद और रविशंकर सिंह पप्पू नामांकन से काफी पहले विधानसभा के टंडन हॉल में मौजूद रहे. इस दौरान सीपी चंद और रविशंकर सिंह भाजपा के एमएलसी विजय बहादुर पाठक और यशवंत सिंह के साथ काफी देर तक बातचीत करते नजर आए. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरज शेखर समेत मंत्रिमंडल के अन्य मंत्री और नेता वहां पहुंचे. उस वक्त भी समाजवादी पार्टी के ये दोनों नेता वहां मौजूद रहे.