उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सपा एमएलसी कोविड-19 से बचाव के लिए विधायक निधि से करना चाह रहे मदद - लखनऊ समाचार

सपा एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि वह कोविड-19 से बचाव के लिए विधायक निधि से मदद करना चाहते हैं, लेकिन विधायकों को धनराशि अवमुक्त करने में समस्या आ रही है.

etv bharat
सपा एमएलसी ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र.

By

Published : Mar 25, 2020, 10:00 AM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. उन्होंने अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी से लोगों के इलाज के लिए अपनी विधायक निधि से मदद करना चाहता हैं, लेकिन शासनादेश में प्रावधान न होने के कारण विधायक निधि अवमुक्त करने में समस्या हो रही है. ऐसे में यथाशीघ्र शासनादेश जारी कर दिया जाए तो विधायक निधि से मदद की जा सके.

विधायक निधि अवमुक्त करने में आ रही समस्या
मुख्य सचिव को लिखे लेटर में एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा है, कि आपको अवगत कराना है कि वर्तमान में कोरोना महामारी की वजह से संपूर्ण विश्व पीड़ित है. मैं अपनी विधायक निधि से बीमारी की रोकथाम के लिए जनता की सहायता करना चाहता हूं. वर्तमान शासनादेश में ऐसा प्रावधान नहीं है कि विधायक निधि अवमुक्त हो सके. ऐसे में विधान परिषद सदस्यों के सामने समस्या खड़ी हो रही है. अतः आपसे अनुरोध है कि समस्त जिलों को नए प्रावधान बनाकर (विधायक निधि) अवगत कराने का कष्ट करें, जिससे हम अपनी निधि से कोरोना बीमारी से बचाव के लिए धनराशि अवमुक्त कर सकें.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना का कहर: राजधानी में तीन दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के तमाम विधानसभा सदस्यों ने अपनी विधायक निधि से 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक की धनराशि कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए अवमुक्त की है. विधान परिषद सदस्यों को राशि अवमुक्त करने में समस्या आ रही है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ. राजपाल कश्यप ने यह पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details