लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे वरिष्ठ नेता और एमएलसी एसआरएस यादव का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था. एसआरएस यादव का अंतिम संस्कार लखनऊ स्थित भैंसाकुण्ड घाट पर कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से किया जाएगा.
लखनऊ: सपा एमएलसी एसआरएस यादव का कोरोना से निधन - samajwadi party mlc srs yadav
सपा के राष्ट्रीय सचिव और विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव का मंगलवार को कोरोना से निधन हो गया. उनका इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था. अखिलेश यादव ने एसआरएस के निधन पर कहा कि प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी नेता खो दिया है. उनको भावपूर्ण नमन और श्रद्धांजलि.
सपा एमएलसी.
उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'एसआरएस यादव जी सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी भी थे. एसआरएस यादव जी के निधन से हम सब स्तब्ध हैं. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है. उनको भावपूर्ण नमन और श्रद्धांजलि.