उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में सपा एमएलसी विधानसभा परिसर में मौन धरने पर बैठे - समाजवादी पार्टी एमएलसी

राजधानी लखनऊ में सपा के एमएलसी किसान आंदोलन के समर्थन में मौन धरने पर बैठे हैं. अखिलेश यादव ने पहले ही व्यापारियों से किसानों के समर्थन का आह्वान किया था.

सपा के एमएलसी किसान आंदोलन के समर्थन में मौन धरने पर
सपा के एमएलसी किसान आंदोलन के समर्थन में मौन धरने पर

By

Published : Dec 8, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 11:50 AM IST

लखनऊ: सपा दिल्ली और हरियाणा बॉर्डर पर किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है किसानों के साथ नजर आ रही है. किसानों द्वारा बंदी के आह्वान के बाद समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील साजन, आशु मालिक, एमएलसी राजपाल कश्यप और आनंद भदौरिया विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने मौन धरने पर बैठे हैं. समाजवादी पार्टी के एमएलसी धरने पर बैठकर किसानों की बंदी का समर्थन कर रहे हैं. अखिलेश यादव ने पहले ही व्यापारियों से किसानों के समर्थन का आह्वान किया था. विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

जानकारी देते संवाददाता
अखिलेश ने व्यापारियों से बंदी के समर्थन अपील कीदिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने मंगलवार को बंदी का आह्वान किया था, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने किसानों के समर्थन में सोमवार को किसान यात्रा निकालने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने अखिलेश यादव को किसान यात्रा में शामिल होने के लिए कन्नौज नहीं जाने दिया, जिसके बाद अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास धरने पर बैठे. इसके बाद पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन में अखिलेश यादव को हिरासत में लिया था.

वहीं मंगलवार को किसानों ने देशव्यापी बंदी का आह्वान किया था, जिसको लेकर राजधानी लखनऊ में अलर्ट जारी किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी में किसानों द्वारा बंदी के आह्वान का समर्थन करने के लिए व्यापारियों से अपील की है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details