विधानसभा में जाते समय स्वास्थ्य मंत्री को सपा विधायकों ने घेरा, किए कई सवाल - लखनऊ ताजा खबर
यूपी विधानसभा मानसून सत्र में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह विधानसभा पहुंचे. वहीं विधान भवन परिसर में धरना दे रहे सपा विधायकों ने उन्हें घेर लिया. जिसके बाद विधायकों ने कानून-व्यवस्था को लेकर मंत्री से सवाल किए.
लखनऊ: यूपी विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष सरकार के विरोध में धरना दे रहे थे. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह विधानसभा पहुंचे तो विधायकों ने स्वास्थ्य मंत्री को घेर लिया और प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर उनसे सवाल किये.
कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कानून-व्यवस्था को लेकर मंत्री से सवाल किए. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों का अपहरण हो रहा है, पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. अपहरण के बाद हत्या हो जा रही है, आपकी सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. ऐसे ही तमाम सवालों का सामना स्वास्थ्य मंत्री को करना पड़ा. स्वास्थ्य मंत्री ने सपा विधायकों को सुना और इसके बाद फिर विधानसभा के अंदर चले गए.
धरने के दौरान पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे, सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, उदयवीर सिंह, राजपाल कश्यप, उज्जवल रमण, राकेश सिंह, आनंद भदौरिया, राजेश यादव, संग्राम यादव, इरफान सोलंकी, संजय लाठर समेत अन्य विधायक मौजूद थे.