उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव की अपील पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने तोड़ा आमरण अनशन - लखनऊ ताजा समाचार

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की अपील पर पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आमरण अनशन तोड़ दिया. सिविल अस्पताल में भर्ती सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सहित कई नेताओं ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया.

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह

By

Published : Nov 9, 2021, 6:42 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह से आमरण अनशन समाप्त करने की अपील की. इसके बाद चार नवंबर से आमरण अनशन कर रहे और सिविल अस्पताल में भर्ती सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सहित कई नेताओं ने जूस पिलाकर आमरण अनशन समाप्त कराया.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फ़ोन से विधायक राकेश प्रताप सिंह से बात की और सपा सरकार बनने पर क्षेत्र की सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी सुनील सिंह साजन सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे.


उल्लेखनीय है कि विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने क्षेत्र की दो सड़कों के निर्माण कार्य शुरू न होने को लेकर अपनी विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए आमरण अनशन की शुरुआत की थी. इसके बाद प्रशासन ने उन्हें तीन दिन पहले धरने से उठाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि भाजपा सरकार गूंगी बहरी सरकार है और यह लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है. ऐसी स्थिति में विधायक अपना आमरण अनशन समाप्त करें और अपनी सेहत ठीक करें. इसके बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया.

इसे भी पढ़ें -सीएम योगी पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- जरूरत पड़ी तो चुनाव आयोग के खिलाफ भी देंगे धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details