लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक एक बार फिर विधानभवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए हैं. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और नेता विधान परिषद अहमद हसन के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के विधायक और एमएलसी धरने में शामिल हैं. विधायक सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. विधायकों का आरोप है कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है.
- सपा विधायक विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे.
- धरने में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और नेता विधान परिषद अहमद हसन भी शामिल हैं.
- विधायकों का कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और जंगलराज स्थापित हो गया है.
- योगी सरकार के संरक्षण में अपराधी गुंडा माफिया अपराध को अंजाम दे रहे हैं.