लखनऊ:समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सोमवार को विधान भवन पर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार को घेरने का काम किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में सपा विधायक और विधान परिषद सदस्यों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास बैठकर धरना प्रदर्शन किया.
उपचुनाव में धांधली का आरोप, सपा विधायकों ने विधान भवन के सामने किया प्रदर्शन - सपा विधायकों को प्रदर्शन
लखनऊ में सपा विधायकों ने अपनी कई मांगों को लेकर विधान भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया है.
सपा विधायकों का प्रदर्शन
वहीं, रामपुर, मैनपुरी और खतौली सीट पर हो रहे उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए सपा विधायकों ने कहा कि धांधली नहीं चलेगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र की हत्या की सरकार है. समाजवादी पार्टी के कानपुर से विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी के विरोध के अलावा कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी विधायकों ने धरना दिया.
यह भी पढ़ें-यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट
Last Updated : Dec 5, 2022, 10:49 AM IST