उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा एमएलए की मुसलमानों को सलाह, बीजेपी समर्थित व्यापारियों से न करें खरीदारी - political news

उत्तर प्रदेश के कैराना से विधायक नाहिद हसन ने मुसलमानों से एक ऐसी अपील कर डाली, जिस पर प्रदेश सरकार ने खासा आपत्ति जताई है. फिलहाल एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.

सपा विधायक नाहिद हसन (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 22, 2019, 8:20 PM IST

लखनऊ: इन दिनों कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह किसी भी मुसलमान को बीजेपी समर्थित व्यापारियों की दुकानों ने खरीदारी न करने की सलाह देते दिख रहे हैं. सरकार ने सपा विधायक के इस वीडियो को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर सपा विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.

जानकारी देते संवाददाता.

सपा विधायक नाहिद हसन ने रखा अपना पक्ष:

  • योगी सरकार में कैराना के व्यापारियों को उजाड़ने का काम किया जा रहा है.
  • अतिक्रमण के नाम पर उन्हें उजाड़ा जा रहा है, हमने इसका विरोध किया है.
  • सरकार का काम लोगों को उजाड़ने का नहीं होता है, बल्कि उन्हें संरक्षण देना होता है.
  • इस पूरी कार्रवाई में जो बीजेपी समर्थित व्यापारी हैं, उन्होंने अपनी अहम भूमिका अदा की है.
  • मैंने हिंदू और मुसलमान की बात नहीं की, जो व्यापारी पीड़ित हैं, जिन्हें उजाड़ा गया है, जिसमें हिंदू और मुसलमान दोनों हैं.
  • मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर इसे विवादित बनाने का प्रयास न किया जाए तो बेहतर है.

राज्य मंत्री मोहसिन रजा बोले:

  • मुझे लगता है कि कैराना में पहले जो पलायन की घटना सामने आई थी. उसमें भी इन्हीं लोगों का ही हाथ था.
  • इससे पहले सहारनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के खिलाफ बोला गया था कि बोटी-बोटी कर देंगे.
  • मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर यह सांप्रदायिक माहौल क्यों बिगाड़ना चाहते हैं. समाज का माहौल क्यों खराब करना चाहते हैं.
  • एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं, जांच में दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

दरअसल कैराना में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम किया है. इसको लेकर सपा के विधायक नाहिद हसन काफी नाराज हैं और इसी नाराजगी में उन्होंने यह अपील कर डाली.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details