लखनऊ: कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां एक तरफ पूरा देश एकजुट है वहीं दूसरी तरफ लोग सरकार के बनाए गए कोरोना रिलीफ फंड में आर्थिक मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. ऐसे में राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्ब्रीश सिंंह पुष्कर ने अपना एक माह का वेतन कोरोना रिलीफ फंड में दिया.
सपा विधायक ने कोरोना रिलीफ फंड में दिया 1 माह का वेतन - अम्ब्रीश सिंंह पुष्कर
लखनऊ के मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपना एक माह का वेतन 1 लाख 25 हजार रु. कोरोना रिलीफ फंड में दिया.
![सपा विधायक ने कोरोना रिलीफ फंड में दिया 1 माह का वेतन सपा विधायक ने कोरोना रिलीफ फंड में दिया 1 माह का वेतन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6651203-626-6651203-1585930657643.jpg)
सपा विधायक ने कोरोना रिलीफ फंड में दिया 1 माह का वेतन
अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने 1 माह का वेतन 1 लाख 25 हजार रुपये कोरोना राहत कोष में दिया है साथ ही सभी से लॉक डाउन का पालन करने की अपील भी की है. अम्बरीष सिंह पुष्कर ने अन्य लोगों से भी कोरोना पीड़ितों व गरीब व्यक्तियों की मदद के लिए अपील की.