लखनऊः दीपावली के मौके पर सपा के गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अन्न और जल का त्याग कर लखनऊ में आमरण अनशन शुरू कर दिया. उन्होंने इसकी वजह क्षेत्र की जनसमस्याओं को बताया. उन्होने कहा कि अपने क्षेत्र की सड़क निर्माण को लेकर बीते दिनों विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र देने की पेशकश की थी. बावजूद उसके अभी तक उनके क्षेत्र की समस्याएं दूर नहीं हुईं हैं. इसी के चलते मजबूर होकर अन्न और जल का त्यागकर आमरण अनशन शुरू किया है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्याओं को उन्होंने सदन में कई बार उठाया. अफसरों ने आश्वासन भी दिए लेकिन समस्याएं जस की तस बनी हैं. उनका आरोप है कि अफसरों की लापरवाही और तानाशाही के चलते अभी तक क्षेत्र की समस्याएं दूर नहीं हुईं है. इसी के चलते आमरण अनशन की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश दीपावली मना रहा हैं ऐसे में मजबूर होकर उन्हें आमरण अनशन का फैसला लेना पड़ा. सोचा कि दीपावली पर तो दुश्मन को भी भूखे नहीं रखा जाता. ऐसे में शायद सरकार उनके आमरण अनशन से जाग जाए और उनके क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की पहल कर दे.