इन्वेस्टर्स समिट पर सपा नेता ने सीएम योगी को घेरा, कहा- जनता को भ्रमित कर रही सरकार
राजधानी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2 का आयोजन हुआ. इस सेरेमनी में 65 हजार करोड़ की 292 परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया. इस आयोजन को लेकर सपा नेता अम्बरीष पुष्कर ने योगी सरकार घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है.
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2.
लखनऊ:आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूसरे इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ. इस आयोजन को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीष पुष्कर ने कहा कि हम सब चाहते हैं कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेशक आए और प्रदेश की उन्नति हो, लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था इतनी बिगड़ी हुई है कि सभी वर्ग के व्यापारी, इन्वेस्टर डरे हुए हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में निवेशक आने से कतराते हैं.
- प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दूसरी बार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ.
- इस आयोजन पर सवाल उठाते हुए सपा विधायक ने कहा कि पिछली बार भी सरकार ने इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की थी.
- सपा विधायक ने कहा उसमें दावे किए गए थे कि करोड़ों अरबों रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा, लेकिन अब तक उसका कोई परिणाम देखने को नहीं मिला.
- सपा विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है.