लखनऊ:देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक ने बताया कि उनकी पार्टी शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के साथ खड़ी है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा पर तंज कसते हुए सपा विधायक ने कहा कि भाजपा पर बहुमत का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है.
CAA और NRC के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के साथ समाजवादी पार्टी: अम्बरीश सिंह पुष्कर - CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी के विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा सीएए और एनआरसी के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले लोगों के साथ है.
ये भी पढ़ें-प्रयागराज: दिव्यांगों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- 'सच हो गए सपने'
इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के मोहनलालगंज विधानसभा से विधायक अम्बरीश सिंह पुष्कर ने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में जो बहनें और बेटियां शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही हैं, समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है. वहीं कई जगह हिंसक वारदातें भी सामने आई हैं जो कि जांच का विषय है और इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जानी चाहिए.
सीएए पर उन्होंने कहा कि सीएए के जैसा काला कानून जो कि धर्म व जाति विरोधी है आ सकता है तो एनआरसी भी आ सकता है. समाजवादी पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी हुई है जो शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी का भाषण समाज में कुछ करने के लिए रहेगा प्रेरणास्रोत: सिद्धार्थ नाथ सिंह
सपा विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से पूर्ण बहुमत के जनाधार से अंधी हो गई है और वह देश विरोधी कार्य कर रही है. सपा विधायक ने कहा कि भाजपा की तरफ से यह आरोप लगाया जा रहा है कि महिलाएं और बेटियां पैसे लेकर प्रदर्शन में आ रही हैं, जिसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.