उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Twitter war : समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर की अश्लील टिप्पणी - SP made obscene remarks

समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ट्विटर पर चल रही जंग में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर अश्लील टिप्पणी की गई है. केशव मौर्य के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के इस रुख पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है.

c
c

By

Published : Dec 21, 2022, 5:36 PM IST

जानकारी देते भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ट्विटर पर चल रही जंग में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर अश्लील टिप्पणी की गई है. केशव मौर्य के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के इस रुख पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि लगातार समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं और नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं. इसके पीछे निश्चित तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिशा निर्देश शामिल है. इस संबंध में हम बहुत जल्द ही भाजपा कानूनी कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि पिछले करीब सवा महीने से समाजवादी पार्टी मीडिया सेल (Samajwadi Party Media Cell) और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं के बीच ट्विटर पर जबरदस्त रस्साकशी देखने को मिल रही है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं की टिप्पणियों का जवाब कभी आक्रामक तो कभी अश्लील अंदाज में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से दिया जा रहा है. यह टिप्पणियां अब शीर्ष नेताओं पर भी की रही हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने आज एक ट्वीट किया कि दुनिया में आज भीषण चुनौतियां हैं. इन चुनौतियों के समाधान में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसके जवाब में समाजवादी मीडिया सेल ने जो ट्वीट किया वह घोर आपत्तिजनक है. इसमें उपमुख्यमंत्री का अपमान करने की कोशिश की गई है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी (Bharatiya Janata Party state spokesperson Alok Awasthi) ने कहा कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश में यह सब किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी में क्या सेल की भाषा बहुत ही आपत्तिजनक है. इस संबंध में निकट भविष्य में मीडिया सेल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और समाजवादी मीडिया सेल के बीच ट्विटर पर या कशमकश लंबे समय से जारी है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप बहुत ही अभद्र भाषा में लगाए जाते रहे हैं. दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता भी इसका जवाब दे रहे हैं. जवाब देने के समय भाजपा की ओर से भी निजी टिप्पणियां की जा रही हैं. इसी ट्विटर जंग (twitter war) में अब शीर्ष नेताओं पर भी टिप्पणियां शुरू हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : लेखपाल की मिलाभगत से भूमाफिया ने बुजुर्ग की जमीन करा ली रजिस्ट्री, वजीरगंज थाने में FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details