लखनऊ : समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ट्विटर पर चल रही जंग में बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर अश्लील टिप्पणी की गई है. केशव मौर्य के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी के इस रुख पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि लगातार समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं और नेताओं पर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं. इसके पीछे निश्चित तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का दिशा निर्देश शामिल है. इस संबंध में हम बहुत जल्द ही भाजपा कानूनी कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि पिछले करीब सवा महीने से समाजवादी पार्टी मीडिया सेल (Samajwadi Party Media Cell) और भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं के बीच ट्विटर पर जबरदस्त रस्साकशी देखने को मिल रही है. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं की टिप्पणियों का जवाब कभी आक्रामक तो कभी अश्लील अंदाज में समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की ओर से दिया जा रहा है. यह टिप्पणियां अब शीर्ष नेताओं पर भी की रही हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने आज एक ट्वीट किया कि दुनिया में आज भीषण चुनौतियां हैं. इन चुनौतियों के समाधान में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसके जवाब में समाजवादी मीडिया सेल ने जो ट्वीट किया वह घोर आपत्तिजनक है. इसमें उपमुख्यमंत्री का अपमान करने की कोशिश की गई है.