लखनऊ :समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को हुए मतदान में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसकी शिकायत लेकर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचा. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसमें कई बिंदुओं का जिक्र करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है.
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा, अरविंद सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप सहित कई सपा नेता शामिल रहे. सपा ने तमाम जिलों के काफी मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा धांधली करने, मतदाताओं को धमकाने, मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब कराने, संप्रदाय विशेष के लोगों को मतदान करने से रोकने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्ञापन देने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वे राज्य निर्वाचन आयोग आए थे. राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है कि वह लोकतंत्र को बचाए.
सपा ने ज्ञापन में लगाए ये आरोप
1-जनपद मैनपुरी की नगर पंचायत कुसमरा के बूथ संख्या-2,6,7,8,9 एवं वार्ड-9 के बूथ संख्या 309 में भाजपा के जिलाध्यक्ष ने पोलिंग बूथ के अन्दर घुसकर बूथ कैप्चर किया.
2-मैनपुरी नगर पंचायत घिरोर में भाजपा के नेता प्रत्येक बूथ पर फर्जी आधार कार्ड से बाहरी लोगों को वोट डलवा रहे हैं.
3-मैनपुरी नगर पंचायत भोगांव में सत्तापक्ष के इशारे पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नसरीन बानों को चुनाव में हराने के लिए थाना भोगांव पुलिस ने उनके पति अकबर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया.
4-नगर निगम लखनऊ के वार्ड सरोजनी नगर द्वितीय के मतदान केन्द्र की ईवीएम खराब है.