उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कोरोना पॉजिटिव, PGI किए जा रहे शिफ्ट - sp leaders corona positive

सपा नेता रामगोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई में शिफ्ट किया जा रहा है. रामगोविंद चौधरी ने मेदांता अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था.

SP leader Ramgovind Chaudhary
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी

By

Published : Jun 23, 2020, 11:49 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 12:20 PM IST

लखनऊ: सपा नेता रामगोविंद चौधरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. पीजीआई में उन्हें बेहतर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. सपा के नेता रामगोविंद चौधरी ने बीते दिनों राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसके बाद मंगलवार उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

दरअसल, बीते दिनों सपा नेता रामगोविंद चौधरी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे थे. उन्होंने इसके बाद खुद को सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया था. कई दिनों तक समस्या बनी रहने के बाद उन्होंने मेदांता अस्पताल में दिखाया, जहां लक्षणों को देखते हुए कोरोना जांच के लिए उनका सैंपल लिया गया. वे रात भर मेदांता अस्पताल में ही भर्ती रहे. अब जांच के बाद मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

रामगोविंद चौधरी के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. उनके संपर्क में आए लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही उनकी कोरोना जांच होगी. मिली जानकारी के अनुसार सपा नेता रामगोविंद चौधरी की हालत स्थिर है. लखनऊ के पीजीआई में बने लेवल-3 कोविड-19 अस्पताल में उन्हें भर्ती किया जा रहा है, जिससे कि उन्हें बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएं.

संपर्क में आए लोगों की सूची की जा रही तैयार
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रामगोविंद चौधरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही उन्होंने बताया कि संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार की जा रही है. उनका कहना है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी.

सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी मिले थे कोरोना संक्रमित
बता दें, इससे पहले सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. धर्मेंद्र यादव की 11 जून से तबीयत खराब हुई थी. 13 जून को सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव लखनऊ को आए थे. इस दौरान पूर्व सांसद को कुछ दिक्कत महसूस हुई. तबीयत बिगड़ने पर वे केजीएमयू पहुंचे और उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया. उसी शाम उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.

Last Updated : Jun 23, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details