उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीब को और गरीब करेगा यह बजट: रामगोविंद चौधरी

केंद्र सरकार ने आज आम बजट पेश किया. जहां सरकार ने इस बजट के माध्यम से सभी को साधने की कोशिश की. वहीं समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इस बजट को निराशाजनक बताते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

बजट पर प्रतिक्रिया देते रामगोविंद चौधरी.
बजट पर प्रतिक्रिया देते रामगोविंद चौधरी.

By

Published : Feb 1, 2021, 3:45 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार ने सोमवार को आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पेश किये इस बजट को समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पूरी तरह से निराशाजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह बजट गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को और गरीब बनाएगा जबकि इससे पूंजीपतियों को मदद मिलेगी. यही कारण है कि जब बजट पेश हो रहा था तो शेयर बाजार झूम उठा.

बजट पर प्रतिक्रिया देते रामगोविंद चौधरी.

'बजट से गरीब और गरीब होगा'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यह बजट पूरी तरह से निराशाजनक है. सरकार भले ही किसानों की बात करती है पर किसानों को एमएसपी नहीं दे पा रही और विगत वर्ष भी यही हाल रहा. सपा नेता ने कहा यह सरकार कहती कुछ और करती कुछ है. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का कहना है कि इस बजट से गरीब और गरीब होगा और मध्यमवर्ग भी गरीब होगा. इस बजट में पूंजीपतियों को ध्यान में रखा गया है.

'जनता को मिला झुनझुना'
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी का कहना है कि इस बजट में देश की जनता को झुनझुना और लॉलीपॉप मिला है. मोदी सरकार अपनी साख खो चुकी है. यह बजट कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने वाला है. इस बजट में किसान, आमजन और गरीब को कुछ भी नहीं मिला.

'प्रधानमंत्री और स्मृति ईरानी ने ही मेज थपथपाई'
समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी का कहना है कि सरकार ने यह निराशाजनक बजट पेश किया है. यही कारण है कि जब बजट पेश हो रहा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्री स्मृति ईरानी ने ही मेज थपथपाई बाकी किसी ने भी मेज नहीं थपथपाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details