उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सरकार लोकतंत्र विरोधीः रामगोविंद चौधरी - विधानसभा में सपा का हंगामा

यूपी में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर सपा नेताओं ने प्रश्नचिंह उठाए. साथ ही मंगलवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी ने सरकार की आलोचना की. सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र विरोधी है.

etv bharat
सपा नेता रामगोविंद चौधरी.

By

Published : Dec 31, 2019, 9:13 PM IST

लखनऊः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने इस कानून को लेकर सरकार को घेरा. सपा ने सीए का विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई को तानाशाही रवैया बताया. समाजवादी पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार लोकतंत्र विरोधी है. अहिंसात्मक तरीके से चल रहे आंदोलन को भी इस सरकार ने कुचलने का काम किया है.

प्रेसवार्ता करते सपा नेता रामगोविंद चौधरी.

भाजपा सरकार पर साधा निशाना

  • मंलवार को समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ विधानसभा में टिप्पणी की.
  • सीएए को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन पर सरकार को घेरते हुए फैसलों की आलोचना की.
  • सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की विरोधी है.
  • उन्होंने कहा कि यह सरकार तानाशाह हो गई है.
  • 1942 में करो या मरो के अंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि अंग्रेज सरकार की तहर यह सरकार भी आतताई हो गई है.
  • वहीं यह सरकार मुस्लिम विरोधी और औरतों से बदसलूकी कर रही है.
  • रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा, आरएसएस के साथ लोगों को पुलिस से पिटवा रही है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: नए साल पर पति ने पत्नी को दिया प्याज का बुके, जाने खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details