उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव की स्थायी नियुक्ति न कर पाना सरकार की नाकाबिलियत: राम गोविंद चौधरी

सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कार्यवाहक मुख्य सचिव के भरोसे सरकार चलाए जाने पर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार असमंजस में है और सरकार के अंदर निर्णय लेने की क्षमता नहीं है.

etv bharat
सपा ने भाजपा पर बोला हमला.

By

Published : Nov 30, 2019, 11:39 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक मुख्य सचिव के भरोसे सरकार चलाए जाने पर निशाना साधा है. सपा ने कहा कि यह सरकार असमंजस में है और सरकार के अंदर निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि यह सरकार की नाकाबिलियत को दर्शाती है.

सपा ने भाजपा पर बोला हमला.

उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त को मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार ने कृषि उत्पादन आयुक्त 1985 बैच के आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त किया था, लेकिन 3 महीने का समय बीत रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार स्थायी मुख्य सचिव की तैनाती नहीं कर पाई, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रॉमा सेंटर के इमरजेंसी ओपीडी में बेडों की संख्या बढ़ाने की कवायद शुरू

उत्तर प्रदेश सरकार असमंजस में चल रही है सरकार के अंदर निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. यह चिंतन ही बात है कि उत्तर प्रदेश में 3 महीने से कार्यवाहक मुख्य सचिव है. सरकार स्थायी मुख्य सचिव की तैनाती नहीं कर पा रही है. यह स्थिति भाजपा और सरकार की नाकाबिलियत बता रही है, जिसके अंतर्गत सरकार मुख्य सचिव की स्थायी नियुक्ति नहीं कर पा रही है.
-राम गोविंद चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, समाजवादी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details