लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक मुख्य सचिव के भरोसे सरकार चलाए जाने पर निशाना साधा है. सपा ने कहा कि यह सरकार असमंजस में है और सरकार के अंदर निर्णय लेने की क्षमता नहीं है. सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि यह सरकार की नाकाबिलियत को दर्शाती है.
उत्तर प्रदेश में 31 अगस्त को मुख्य सचिव रहे अनूप चंद्र पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार ने कृषि उत्पादन आयुक्त 1985 बैच के आईएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी को कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त किया था, लेकिन 3 महीने का समय बीत रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार स्थायी मुख्य सचिव की तैनाती नहीं कर पाई, जिसको लेकर सवाल उठ रहे हैं.