उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेरिका और इंग्लैड ने महिलाओं को जारी की एडवाइजरी, यूपी जाने से किया मना-रामगोविंद चौधरी

राजधानी लखनऊ में विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने सरकार को घेरा. सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 6 से अधिक अपराधिक मुकदमे थे. ऐसे में इनसे सुदृढ कानून व्यवस्था की अपेक्षा कैसे की जा सकती है.

etv bharat
रामगोविंद चौधरी ने मीडिया से की बातचीत.

By

Published : Dec 18, 2019, 6:56 PM IST

लखनऊ: विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने बिजनौर की घटना पर सरकार को घेरने का प्रयास किया. समाजवादी पार्टी ने ध्वस्त कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधे प्रहार किया. नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 6 से अधिक अपराधिक मुकदमे थे. जिसे उन्होंने खुद वापस लेने का काम किया. ऐसे में इनसे सुदृढ कानून व्यवस्था की अपेक्षा कैसे की जा सकती है.

रामगोविंद चौधरी ने मीडिया से की बातचीत.

यूपी दुष्कर्म में नंबर वन

चौधरी ने सदन से बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में दीपावली के आयोजन पर बोले. कुंभ पर बोले. अयोध्या पर आए फैसले पर बोले. जामिया पर बोले. 370 पर बोले लेकिन कानून व्यवस्था पर नहीं बोले. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में हिम्मत ही नहीं है कि वह कानून व्यवस्था पर बोलें. हिंदुस्तान ही नहीं दुनिया में दुष्कर्म के मामले में उत्तर प्रदेश एक नंबर पर पहुंच गया है. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कहा है कि दुनिया में उत्तर प्रदेश दुष्कर्म के मामले में एक नंबर पर है. अमेरिका और इंग्लैंड ने एडवाइजरी जारी करके महिला नागरिकों से कहा है कि वह हिंदुस्तान नहीं जाएं. उत्तर प्रदेश में तो कतई नहीं जाएं क्योंकि वहां दुष्कर्म की घटनाएं बहुत हो रही हैं.

यूपी की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लगता है उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. मुख्यमंत्री को कितने प्रमाण चाहिए. वर्ष 1952 से लेकर अखिलेश यादव तक किसी भी मुख्यमंत्री पर एक भी अपराधिक मुकदमा नहीं हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर 6 से अधिक मुकदमे थे. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि साधु का चोला पहनकर असत्य बोलने वाला, दिन और रात दिन झूठ बोलने वाला अगर कोई है तो वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details