उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी रसोई में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, बांटा भोजन - sp leader distributed food kgmu

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने अस्पताल में उपस्थित तीमारदारों को भोजन वितरित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बांटा भोजन.
सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बांटा भोजन.

By

Published : Jun 25, 2021, 2:03 PM IST

लखनऊ:केजीएमयूट्रामा सेंटर में समाजवादी रसोई के माध्यम से सपा (समाजवादी पार्टी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने गुरुवार को भोजन वितरण किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के कार्यों को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पिछले कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का विकास हुआ, जबकि योगी सरकार में जनता भूखी है और परेशान है.

धर्म और जाति की राजनीति कर रही भाजपा
केजीएमयू ट्रामा सेंटर में समाजवादी पार्टी की तरफ से आयोजित किए जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जाति की राजनीति कर रही है. धर्म के नाम पर हिंदू और मुसलमानों को आपस में लड़ाने का काम कर रही है, जबकि सपा की विचारधारा उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की है.

बंगाल से भी बुरी होगी उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को प्रदेश की जनता भारी बहुमत से हराएगी. किरणमय नंदा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बंगाल से भी बुरी हार होने वाली है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुरुआत कर दी है. उत्तर प्रदेश का विकास सिर्फ अखिलेश यादव ही कर सकते हैं और जनता आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी.

समाजवादी पार्टी कर रही जनता की सेवा
समाजवादी पार्टी के युवा नेता और समाजवादी रसोई के संचालक विकास यादव ने बताया कि अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन नहीं मिल रहा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी की तरफ से अस्पतालों में तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो काम सरकार को करना चाहिए था, वही काम विपक्ष में बैठकर समाजवादी पार्टी की ओर से किया जा रहा है. आने वाले समय में भी यह अभियान चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details