लखनऊ:बिजली मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मंगलवार की शाम बाराबंकी में एक बिजली उपकेंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. बिजली मंत्री के निरीक्षण के दौरान बिजली गुल हो जाने पर समाजवादी पार्टी ने तंज कसा है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि विद्युत समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में बिजली जाना शर्मनाक है. वहीं एक सपा नेता ने मंत्री का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बाप मरल अंधियारे में, बेटवा पावर हाउस. बता दें कि निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र में बिजली जाने और अंधेरे में मंत्री के निरीक्षण को लेकर सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है.
गौरतलब है कि बिजली मंत्री के निरीक्षण के दौरान बिजली गुल हो जाने पर समाजवादी पार्टी समेत सपा नेता यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने तंज कसते हुए कहा है कि 'गुजरात मॉडल वाले मंत्री जी ने यूपी में बत्ती ही गुल कर दी है. सपा सरकार में जहां शहरों, कस्बों, गांवों में निर्बाध बिजली की सप्लाई थी. वहीं BJP राज में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तक बिजली को तरस रहे हैं. बाराबंकी में विद्युत समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में बिजली जाना शर्मनाक है.