उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल निगम भर्ती घोटाला मामला: आजम खां को मिली जमानत - इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच

जल निगम भर्ती घोटाला मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां का जमानत मिल गयी. उनकी जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंजूर की.

ईटीवी भारत
sp leader azam khan gets bail

By

Published : Mar 11, 2022, 5:37 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 8:10 PM IST

लखनऊ:इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जल निगम भर्ती घोटाला मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की जमानत शुक्रवार को मंजूर कर दी. उनके खिलाफ कूटरचित दस्तावेजों के इस्तेमाल और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर एफआईआर दर्ज की गयी थी. आजम खां के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गयी थी. आजम खां बीते दो साल से सीतापुर की जेल में बंद हैं.

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जल निगम भर्ती घोटाला मामले में आजम खां की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया. मामले की सुनवाई के दौरान न्यायालय के पूछने पर राज्य सरकार के अधिवक्ता ने स्वीकार किया कि आजम खां के विरुद्ध आरोप पत्र में कोई भी सीधा साक्ष्य नहीं है. इसके बाद न्यायालय ने आजम खां को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया.

यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की एकल पीठ ने पारित किया. इस मामले में आजम खां और एक अन्य अभियुक्त गिरिश चंद्र श्रीवास्तव पर जल निगम में 13 सौ भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी. मामले की विवेचना के उपरांत 24 मई 2021 को एसआईटी ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया था. मामले की सुनवाई के दौरान आजम खां की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कम्पिल सिब्बल ने दलील दी कि आजम खां कैबिनेट मंत्री होने के साथ-साथ जल निगम के चेयरमैन भी थे.

भर्तियों के लिए होने वाली ऑनलाइन परीक्षा में एप्टेक कम्पनी को बतौर सेवा प्रदात्ता कम्पनी नियुक्त करने का जल निगम के एमडी की ओर से प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अभियुक्त ने अनुमोदित किया था. इसके अलावा इस मामले में उनकी कोई भूमिका सामने नहीं आई है. वहीं न्यायालय ने राज्य सरकार के अधिवक्ता से पूछा कि क्या आरोप पत्र में ऐसा कोई सीधा साक्ष्य है, जो अनियमितता में उनकी भूमिका को साबित करता हो. सरकार के अधिवक्ता ने स्वीकार किया कि कोई सीधा साक्ष्य नहीं है.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022: योगी कैबिनेट के सारे मंत्री लखनऊ बुलाए गए, आखिरी मीटिंग आज होगी...

हालांकि उन्होंने यह कहा कि अभियुक्त काफी शक्तिशाली और प्रभावशाली व्यक्ति था, जिसकी वजह से कोई भी सीधा साक्ष्य उसके विरुद्ध नहीं मिला. प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लगता कि विवेचना या विचारण के लिए आजम खां को जेल में रखने की आवश्यकता है.

आजम खां के खिलाफ कुल 87 आपराधिक केस दर्ज हैं, जिनमें से 84 एफआईआर उत्तर प्रदेश में 2017 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद के दो वर्षों में दर्ज की गई थी. इन 84 मामलों में से 81 मामले 2019 के लोकसभा चुनाव के ठीक पहले और बाद की अवधि के दौरान दर्ज किए गए. जल निगम के वर्तमान मामले को लेकर 86 मुकदमों में उनकी जमानत मंजूर हो चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 11, 2022, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details