लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और सेना के पूर्व मेजर आशीष चतुर्वेदी ने अपने एक बयान के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अब अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद खत्म हो गया है तो एक राजनीतिक दल अब हिंदू-मुस्लिमों को आपस में लड़ाने के लिए मथुरा की तरफ रुख कर गया है.
सपा नेता आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि जब से सर्वोच्च न्यायालय ने राम जन्मभूमि का विवाद खत्म किया है, एक राजनीतिक दल को उन्होंने मुद्दा विहीन कर दिया है. उस राजनीतिक दल द्वारा तब से यह प्रयास किया जा रहा है कि हम किस तरह लोगों को हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ाने के मुद्दे खोजें. उसी प्रक्रिया में अब हम एक नई चीज देख रहे हैं कि मथुरा में एक नया विवाद पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.
आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि एक राजनीतिक दल के द्वारा ऐसा किया जा रहा है. मैं उस राजनीतिक दल को बता देना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट ने जब यह फैसला दिया तो उन्होंने यह साफ कर दिया था कि जितने भी ऐसे धार्मिक स्थल हैं, उनका स्टेटस 1947 में जो था, वही बरकरार रहेगा. अब आप जो लोगों को डराने की राजनीति करना चाह रहे हैं, वह नहीं चल पाएगी.