उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव का सीएम योगी पर हमला, कहा- प्रदेश में पटरी से उतरी प्रशासन की गाड़ी - अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर साधा निशाना

सपा की ओर से अखिलेश यादव का लिखित बयान जारी किया गया है. इस बयान में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं दोनों ही बदहाल है.

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 8, 2019, 3:16 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री का प्रशासनिक अधिकारियों पर कोई अंकुश नहीं है. प्रदेश में कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाएं दोनों ही बदहाल हो रही हैं, लेकिन सरकार बेखबर है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

  • समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव का लिखित बयान जारी किया गया है.
  • इस बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहे जितने बढ़-चढ़कर दावे करें, लेकिन अधिकारियों पर उनका अंकुश नहीं दिखाई दे रहा है.
  • प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर हो चुकी है और स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है.
  • सरकार बेफिक्र है और उत्तर प्रदेश में सरकारी सेवाएं राम भरोसे चल रही है.

स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल

  • सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दरअसल उत्तर प्रदेश का पुलिस तंत्र अपंग हो चुका है.
  • समाजवादी सरकार ने जो डायल 100 की व्यवस्था की थी, उसे बर्बाद कर दिया गया है.
  • इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं का भी हाल बदहाल है, अस्पतालों में न तो डॉक्टर हैं न पैरामेडिकल स्टॉफ है.
  • अस्पतालों में लोगों को दवाई भी नहीं मिल रही है, इससे प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने राग में मग्न हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details