उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अखिलेश को सलाह, पाकिस्तान में बिताएं कुछ दिन

उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मथुरा पहुंचे थे. सीएए और एनआरसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश को पाकिस्तान जाना चाहिए और एक महीने के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

etv bharat
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की अखिलेश को सलाह.

By

Published : Jan 2, 2020, 11:15 AM IST

लखनऊ:बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर सीएए और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को लेकर दिए बयानों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि अखिलेश जी को पाकिस्तान जाना चाहिए और एक महीने के लिए एक मंदिर में पूजा अर्चना करनी चाहिए.

अखिलेश को तब समझ में आएगा कि वहां क्या होता है. वह नहीं जानते कि वह खुद क्या चाहते हैं, उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के बारे में पढ़ना चाहिए.

वंशवाद और जातिवाद की राजनीति करते हैं अखिलेश
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज करने और परिवार को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अखिलेश अपने परिवार के किसी भी व्यक्ति को कन्नौज, आजमगढ़, बदायूं से लड़वाने की बजाय किसी लोकल यादव को लड़ा दें. उन्होंने कहा कि अखिलेश परिवारवाद, वंशवाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति करते हैं, जहां वंशवाद-क्षेत्रवाद और जातिवाद की राजनीति होती है, वहां स्वाभाविक रूप से भ्रष्टाचार का जन्म होता है.

सपा, बसपा और कांग्रेस जनता को कर रही गुमराह
सीएए और एनआरसी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने देश की जनता को गुमराह किया है. उन्ह‍ोंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को भी निशाने पर लिया और कहा कि वह लोगों को सीएए के बारे में गुमराह करना चाह रही हैं. उन्होंने कहा कि सीएए गरीबों के हित में है और इसलिए इस पर स्वस्थ राजनीति होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details