लखनऊः अस्पताल में आजम खान से सपा नेता अखिलेश यादव मिले. उन्होंने आजम खान का स्वास्थ्य जाना. इस दौरान आजम खान के बेटे भी मौजूद रहे. इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी.
अस्पताल में आजम खान से मिले सपा नेता अखिलेश यादव, ट्वीट कर साझा की फोटो - akhilesh yadav
14:34 June 01
अस्पताल में आजम खान से मिले सपा नेता अखिलेश यादव, ट्वीट कर साझा की फोटो
गौरतलब है कि जेल से आने के बाद आजम खान ने अपने समर्थकों से कहा था कि वो स्वस्थ नहीं है. उन्होंने इलाज के लिए दो हफ्ते का समय भी मांगा था. जेल से आने के बाद आजम खान चंद लोगों से ही सार्वजनिक रूप से मिले थे. यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं हैं इसलिए वह विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले पाएंगे. हालांकि तब उनके इस बयान को अखिलेश से अदावत को लेकर जोड़ा जा रहा था. इसके बाद उन्हें दिक्कत हुई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. तब से उनका इलाज चल रहा है.
बता दें कि 27 महीने बाद आजम खान 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. सीतापुर जेल में भी आजम की दो बार तबीयत बिगड़ी थी. दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप