उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा की जनविरोधी नीतियों से भारी जन आक्रोश: अखिलेश - lucknow news

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को 2022 में जनता उनकी नीतियों को लेकर जवाब देगी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 14, 2021, 6:32 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते भारी जन आक्रोश है. प्रदेश के पंचायत चुनाव में भाजपा बुरी तरह से पराजित हुई है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी उसे अपना भविष्य अंधकार में दिख रहा है. जहां वह विपक्ष के नेताओं के विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही है, वहीं दोहरा चरित्र दिखाते हुए भाजपा नेता और विधायकों की अवैध कार्रवाई को खुला समर्थन दे रही हैं.

यह भी पढ़ें:मां के जन्मदिन पर बेटों ने दिया यह तोहफा, छात्रों के जीवन में भरा ज्ञान का उजाला


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोविड-19 पर भाजपा समाजवादी पार्टी के नेताओं को निशाना बना रही है, जबकि भाजपा के नेता और विधायक खुलेआम कोविड-19 का उल्लंघन करते हुए नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के हिटलर शाही का उदाहरण है कि हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में बैठक कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज दिया है.


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं के खिलाफ भाजपा तानाशाही की कार्रवाई कर रही है. भाजपा नेता निरंकुश तरीके से काम कर रहे हैं. कानपुर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर अपने घर के आगे बने पार्क की जमीन पर किदवई नगर सीट से जीते भाजपा विधायक कब्जा कर रहे हैं. भाजपा नेतृत्व और सरकार को एहसास हो गया है कि अब उसके 4 दिन ही बचे हैं. जाते-जाते भाजपा सरकार विपक्ष के प्रति बदले की भावना से उत्पीड़न की कार्रवाई कर रही हैं. प्रदेश की जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका करारा जवाब देने के लिए तैयार बैठी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details