नई दिल्ली/नोएडा :कुछ ही महीनों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुट गईं. वहीं, रविवार को समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे परिवर्तन यात्रा के तहत नोएडा पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. परिवर्तन यात्रा के दौरान अबू आजमी बीजेपी के साथ अन्य पार्टियों और नेताओं पर जमकर बरसने का काम किया. उन्होंने कहा कि जो शासन प्रदेश में अखिलेश सरकार ने दिया. वह शासन एक बार फिर जरूर आएगा, क्योंकि जनता इस सरकार से तंग आ चुकी है. कानून व्यवस्था से लेकर विकास तक की स्थिति पूरी तरह से चरमरा गई है.
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी परिवर्तन यात्रा को लेकर नोएडा के सेक्टर 22 स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे. यहां उनका सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए आबू आज़मी ने कहा की जो सरकार हिन्दू मुस्लिम को बांट रही है, जिसके राज में गंगा-यमुना में लाशें बह रही हैं, उस सरकार का परिवर्तन जरूर होगा.
उन्होंने कहा कि 2012 से लेकर 2017 तक प्रदेश में अखिलेश यादव ने काम किया है. उसे देख के उत्तर प्रदेश के लोग सोच रहे है कि 2017 में जो गलती की है, उसे इस बार बटन दबाकर सुधारेंगे. एक बार फिर से अखलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे. मैं इसी यात्रा पर हूं जो लोग भटके हुए हैं, उन्हें समझा रहा हूं.
वहीं, ओवैसी के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि वो ओवैसी को नहीं जानते. आगे कहा कि वह मुसलमानों के उत्थान की बात करते हैं, जबकि वही सेक्युलर वोट को लेकर योगी की सरकार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.