उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसपी नेता अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर कसे तंज - लखनऊ की ख़बर

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अहंकार में पूरी तरह से डूबी हुई है. यही वजह है कि ये नियम-कानून को भी नहीं मान रही है.

एसपी नेता अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर कसे तंज
एसपी नेता अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर कसे तंज

By

Published : Mar 16, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 7:16 PM IST

लखनऊः योगी सरकार पर एसपी नेता अभिषेक मिश्रा ने हमला बोला है, उन्होंने कहा कि वो पूरी तरह से अहंकार में डूबी हुई है. यही वजह है कि ये नियम कानून को भी नहीं मान रही है. रिजर्वेशन के नाम पर नियम और कानून को बीजेपी बदलने की कोशिश कर रही है.

एसपी नेता अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर कसे तंज

एसपी का योगी सरकार पर तंज

पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का कहना है कि यूपी सरकार नियम कानून को ताक पर रख दी है. वो नियम कानून को नहीं मान रही है. रिजर्वेशन के नाम पर नियम कानून बदलने की कोशिश की जा रही है, यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोगों ने कोर्ट का सहारा लिया. जिसके बाद कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगायी.

'एसपी से डरी हुई है बीजेपी'

पूर्व मंत्री का कहना है कि बीजेपी इसलिए परिवर्तन कर रही थी कि इससे होने वाले पंचायत चुनाव पर फर्क पड़े. वो पंचायत चुनाव से डरी हुई है, और निश्चित रूप से जिस तरह से प्रदेश की योगी सरकार हर मामले पर फेल साबित हो रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी से भी डरी हुई है. इसीलिए चुनाव नहीं कराना चाहती है. पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा का कहना है कि प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को मौका देगी. जिसके बाद निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश का तेजी से विकास भी होगा.

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव में कोर्ट की दखलंदाजी के बाद आए निर्णय को लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार नियम कानून नहीं मान रही है और रिजर्वेशन के नियम को भी बदलने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि कोर्ट ने बीजेपी सरकार को फटकार भी लगाई है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details