लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के चलते सभी पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी प्रदेशभर में रथयात्रा निकालकर अधिक से अधिक वोटरों तक पहुंचने और उन्हें अपने पक्ष में करने के अभियान पर लगी हुई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव एक दिसंबर को विजयरथ लेकर बुंदेलखंड पहुंचेंगे.
इस दौरान वह बुंदेलखंड में सियासी माहौल बनाने के साथ ही कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम भी करेंगे. अखिलेश यादव दिसंबर के शुरुआती दिनों में बुंदेलखंड के कई जिलों में रथ यात्रा निकालेंगे. इस दौरान कई नेताओं के सपा में शामिल होने की भी संभावना है.
सपा नेताओं का कहना है कि सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिसंबर को ललितपुर से विजयरथ यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह रथयात्रा पांचवें चरण की होगी. इस दौरान वो महोबा और आसपास के जिलों को कवर करेंगे. एक दिसंबर को ललितपुर से यात्रा शुरूआत होगी और बुंदेलखंड के महोबा और आसपास के जिलों में यात्रा निकालते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
अखिलेश यादव ने अपनी विजय रथ यात्रा की शुरुआत 12 अक्टूबर को की थी जो कानपुर व घाटमपुर समेत हमीरपुर क्षेत्र में निकाली गई थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने दूसरे चरण की रथयात्रा में हरदोई, मुरादाबाद व रामपुर में जनसभाओं को संबोधित किया था.