लखनऊ:कैराना में नगर पालिका और प्रशासन के जरिए हटाए गए अवैध कब्जों से सपा विधायक नाहिद हसन नाराज नजर आए. उन्होंने शहर के मुस्लिम समुदाय से बीजेपी की विचारधारा से जुड़े व्यापारियों से सामान न खरीदने की अपील की है. जिसका वीडियो वायरल होने से नया विवाद खड़ा हो गया है और इसे लेकर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.
यही समाजवादी पार्टी के लोग दंगा भड़काने और पलायन कराने का काम करते रहे हैं. अब इस तरह से समाज को तोड़ने की कोशिश के लिए बयान दिए जा रहे हैं.
डॉ. चंद्रमोहन, भाजपा प्रवक्ता