उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक का बयान समाज को बांटने वाला और बेहद घटिया: भाजपा प्रवक्ता - बीजेपी ने की सपा विधायक के बयान की निंदा

उत्तर प्रदेश के कैराना में सपा विधायक की मुसलमानों को दी गई सलाह कि वे बीजेपी की विचारधारा से जुड़े व्यापारियों से सामान न खरीदें. इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

सपा विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते बीजेपी प्रवक्ता

By

Published : Jul 22, 2019, 5:16 PM IST

लखनऊ:कैराना में नगर पालिका और प्रशासन के जरिए हटाए गए अवैध कब्जों से सपा विधायक नाहिद हसन नाराज नजर आए. उन्होंने शहर के मुस्लिम समुदाय से बीजेपी की विचारधारा से जुड़े व्यापारियों से सामान न खरीदने की अपील की है. जिसका वीडियो वायरल होने से नया विवाद खड़ा हो गया है और इसे लेकर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

सपा विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते बीजेपी प्रवक्ता
भाजपा प्रवक्ता ने सपा पर साधा निशाना
सपा विधायक नाहिद हसन के बयान की निंदा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और कहा है कि सपा का असल समाजवाद यही है. जिसमें विचारधारा के आधार पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है.

यही समाजवादी पार्टी के लोग दंगा भड़काने और पलायन कराने का काम करते रहे हैं. अब इस तरह से समाज को तोड़ने की कोशिश के लिए बयान दिए जा रहे हैं.
डॉ. चंद्रमोहन, भाजपा प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details