उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भगवान परशुराम की 108 फीट की प्रतिमा, 68 फीट का फरसा, अखिलेश करेंगे लोकार्पण - परशुराम की प्रतिमा का अखिलेश करेंगे लोकार्पण

राजधानी लखनऊ के एक गांव में समाजवादी पार्टी के नेता ने लगाई भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा. भगवान परशुराम के हाथ में है 68 फीट का फरसा. अखिलेश यादव करेंगे प्रतिमा का लोकार्पण.

भगवान परशुराम
भगवान परशुराम

By

Published : Dec 21, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले समाजवादी पार्टी भी ब्राह्मणों को रिझाने में पूरी तरह से जुट गयी है. ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए मंगलवार को सपा ने राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके में भगवान परशुराम की विशाल प्रतिमा लगवाने का काम किया है.

दरअसल, राजधानी लखनऊ से कुछ दूरी पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किनारे एक गांव महुराकला है. इस गांव में समाजवादी पार्टी के नेता व क्षेत्र के ब्राह्मण चेहरे पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची विशाल मूर्ति स्थापित कराई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस विशाल मूर्ति का लोकार्पण जल्द ही करने वाले हैं.


यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से ब्राह्मणों की नाराजगी का फायदा उठाने के लिए समाजवादी पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसी क्रम में सपा ने भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची प्रतिमा लगवाने का काम किया है. उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने और वोट बैंक को दुरुस्त करने के लिए एवं समाजवादी पार्टी की तरफ से यह किया गया है, ताकि ब्राह्मण समाज में एक बड़ा संदेश जाए.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस की 'प्रतिज्ञा संगठन सम्मेलन' : पूर्व सीएम कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र

बता दें, समाजवादी पार्टी की तरफ से काफी पहले प्रदेश भर में भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने का ऐलान किया गया था. इसके अंतर्गत सुल्तानपुर जिले के निवासी व लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने मंगलवार को यह मूर्ति लगवाने का काम किया है.


पूर्व विधायक संतोष पांडेय ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि इस महीने के अंत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भगवान परशुराम की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम की 108 फीट ऊंची मूर्ति बनवाई गई है. उनके हाथ में 68 फीट का फरसा भी मूर्ति के साथ लगाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details