लखनऊ:आगामी त्योहारों और त्रिस्तरीय चुनावो के सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर रविवार शाम को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र के थाना, कोतवाली और चौकी प्रभारियों की बैठक की. पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में हुई इस बैठक में पुलिस बल की आवश्यकता, चुनाव ड्यूटी हेतु आने वाले बल के रूकने की व्यवस्था, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर चर्चा हुई.
आगामी त्योहारों और त्रिस्तरीय चुनावों की तैयारियों को लेकर SP ने की बैठक, दिए कड़े निर्देश - त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
यूपी के लखनऊ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने त्योहारों और चुनावो को सकुशल सम्पन कराने को लेकर क्षेत्रधिकारियों और कोतवालों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
चुनावों को लेकर एसपी की बैठक
जिले में शांतिपूर्वक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी कमर कस ली है. रविवार को पुलिस अधीक्षक ग्रमीण ने ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत बैठक की. इस दौरान मौजूद थाना, कोतवाली और चौकी प्रभारियों से एसपी ह्रदेश कुमार ने कहा कि जनता से बेहतर तालमेल स्थापित करें. उनकी शिकायतों और समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थाना और चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बूथ की जानकारी एवं लोकेशन होनी चाहिए. इतना ही नहीं एसपी ह्रदेश कुमार ने निगरानी एवं माफी बदमाशों पर विशेष निगाह रखने, थाना चौकी और बीट के अधिकारी कर्मचारियों को उनके बीट क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने व प्रभारी अधिकारी को उससे अवगत कराने के निर्देश दिए.
'बूथगुंडागर्दी, अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं'
एसपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गावों में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत के निर्वाचन संपन्न कराया जाए. एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारियों कोतवालों और चौकी इंचार्जों से कहा कि हम सभी जिम्मेदारीपूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराएंगे. चुनाव में किसी प्रकार की गुंडागर्दी, अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.