उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संत रविदास के अनुयायियों को तुरंत जेल से रिहा करे सरकार: अखिलेश यादव - सपा ने भीम आर्मी के चंद्रशेखर के आंदोलन का किया समर्थन

उत्तर प्रदेश की राजधानी में सपा ने दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने की घटना को निंदनीय बताया है. इसके साथ ही भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के आंदोलन का समर्थन किया. इस पर अखिलेश यादव का कहना है कि गिरफ्तार सभी सत्याग्रहियों को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए.

अखिलेश यादव ने भीम आर्मी के चंद्रशेखर के आंदोलन का किया समर्थन

By

Published : Aug 25, 2019, 11:52 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के आंदोलन का समर्थन किया है. सपा पार्टी ने समर्थन में कहा है कि दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने की घटना एक बड़े वर्ग को आहत करने वाली है. सभी सत्याग्रहियों को तत्काल रिहा किया जाना चाहिए. संत रविदास समाज के सभी वर्गों में सम्मानित और पूजनीय हैं.

अखिलेश यादव ने भीम आर्मी के चंद्रशेखर के आंदोलन का किया समर्थन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भीम आर्मी का किया समर्थन
  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने की घटना निंदनीय है.
  • 16वीं शताब्दी के महान संत रविदास की समिति में बने इस मंदिर को धरोहर के रूप में बचाया जाना चाहिए.
  • मंदिर से अनुयायियों की श्रद्धा जुड़ी थी लेकिन इसे तोड़ दिया गया. इससे भाजपा सरकार का संत महात्मा विरोधी चेहरा उजागर हुआ.
  • भारतीय समाज में गुरु, संत, महात्माओं का सदैव आदर रहा है. उनके तमाम अनुयायियों के लिए उनका जीवन दर्शन हमेशा प्रासंगिक और अनुकरणीय रहा है.
  • संतों, गुरुओं की स्मृति को चिरंजीवी रखने तथा उनके माध्यम से समाज को प्रेरणा देने के लिए ही उनके मंदिरों का निर्माण सदियों से होता रहा है.
  • मंदिर तोड़े जाने से सभी अनुयायियों पर पुलिस की ओर से बल प्रयोग किया गया जो कि अनुचित और निंदनीय है.

ऐसे में सरकार को चाहिए कि सभी सत्याग्रहियों को तत्काल रिहा करे और उन पर दर्ज मुकदमे वापस ले सरकार को जनभावना का आदर करना चाहिए. दलित समाज के श्रद्धा स्थलों के प्रति दुर्भावनापूर्ण व्यवहार नहीं होना चाहिए. संत रविदास के पूजा स्थल से खिलवाड़ सभ्य समाज में कैसे हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details