लखनऊःविधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटे हुए हैं. समाजवादी पार्टी ने बुधवार को चार विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए. हालांकि समाजवादी पार्टी की तरफ से औपचारिक रूप से इन नेताओं की सूची जारी नहीं की गई है. नामांकन के लिए सभी उम्मीदवारों को फार्म बी सिंबल सौंपा गया.
समाजवादी पार्टी ने जिन चार विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार तय किए हैं ये सभी टिकट बाराबंकी के हैं. यहां की रामनगर सीट से पूर्व मंत्री दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट दिया गया जबकि कुर्सी सीट से फरीद महफूज़ किदवई को चुनाव मैदान में उतारा गया है. दरियाबाद सीट से पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि जैदपुर से गौरव रावत को फिर चुनाव मैदान में उतारा गया हैं. सभी उम्मीदवारों को नामांकन के लिए सिंबल के साथ फार्म बी दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः इन वीआईपी सीटों पर दांव में लगी बीजेपी के इन दिग्गजों की किस्मत...पढ़िए पूरी खबर