उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी मिशन में यूपी का शहर न आने पर हमलावर विपक्ष - लखनऊ की न्यूज़

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्मार्ट सिटीज मिशन के इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2020 के तहत उत्तर प्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन के रूप में स्थान दिया है. हालांकि स्मार्ट सिटी मिशन में यूपी के किसी भी शहर के न आने पर एसपी ने केंद्र और योगी सरकार पर हमला बोला है.

सपने बेच रही डबल इंजन की सरकारः SP
सपने बेच रही डबल इंजन की सरकारः SP

By

Published : Jun 26, 2021, 1:16 AM IST

लखनऊः स्मार्ट सिटी मिशन में उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर के न आने पर समाजवादी पार्टी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने केवल सपने बेचने का काम किया है. दरअसल स्मार्ट सिटीज मिशन के इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2020 के तहत उत्तर प्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन के रूप में स्थान दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है. शहरों में इंदौर और सूरत को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है. केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर रहा.

एसपी का योगी और केंद्र सरकार पर निशाना

एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से देश के शहरी विकास मंत्रालय ने पुरस्कार की घोषणा की और सूरत और इंदौर को ही पुरस्कार मिला. उत्तर प्रदेश का कोई भी शहर इसमें शामिल नहीं हुआ. निश्चित रूप से दुखद है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को क्योटो बनाने का दावा किया था. लेकिन वाराणसी की गलियों में पानी भर जाता है. जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के बावजूद ये डबल इंजन की सरकार सपने बेचने का काम कर रही है.

योगी सरकार पर हमलावर विपक्ष

'25 करोड़ लोगों के साथ धोखा कर रहे योगी'

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने गंगा को स्वच्छ करने की बात कही थी आज गंगा में खुलेआम सीवर गिर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिस तरह से नीति आयोग ने फिसड्डी घोषित किया है. ऐसे में समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 करोड़ लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं.

'झूठ बोलती है सरकार'

कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु दीक्षित का कहना है कि ये सरकार झूठे आंकड़े पेश करती है. प्रदेश में कही पर भी नालों की सफाई नहीं हुई है. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि सरकार के गठन के पहले बहुत बड़े-बड़े दावे किए गए थे. लेकिन वे अभी तक जमीन पर नहीं उतर पाए.

इसे भी पढ़ें- स्मार्ट सिटी योजना में उत्तर प्रदेश को मिला पहला स्थान

आपको बता दें कि शहरी आवास विकास मंत्रालय ने आज स्मार्ट सिटीज मिशन के इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2020 के तहत उत्तर प्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन के रूप में स्थान दिया है. लेकिन इस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का कोई भी शहर नहीं आ सका जिसको लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details