लखनऊः स्मार्ट सिटी मिशन में उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर के न आने पर समाजवादी पार्टी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने केवल सपने बेचने का काम किया है. दरअसल स्मार्ट सिटीज मिशन के इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड्स प्रतियोगिता (आईएसएसी) 2020 के तहत उत्तर प्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन के रूप में स्थान दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश और तमिलनाडु का स्थान है. शहरों में इंदौर और सूरत को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है. केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले स्थान पर रहा.
एसपी का योगी और केंद्र सरकार पर निशाना
एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से देश के शहरी विकास मंत्रालय ने पुरस्कार की घोषणा की और सूरत और इंदौर को ही पुरस्कार मिला. उत्तर प्रदेश का कोई भी शहर इसमें शामिल नहीं हुआ. निश्चित रूप से दुखद है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी को क्योटो बनाने का दावा किया था. लेकिन वाराणसी की गलियों में पानी भर जाता है. जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. केंद्र और प्रदेश में सरकार होने के बावजूद ये डबल इंजन की सरकार सपने बेचने का काम कर रही है.
'25 करोड़ लोगों के साथ धोखा कर रहे योगी'