लखनऊः समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की कानपुर से हमीरपुर-जालौन की दो दिवसीय यात्रा ने प्रदेश की राजनीति में बड़ी हलचल पैदा कर दी है. सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि समाजवादी विजय रथ यात्रा में जनता के हर वर्ग से जो उत्साहपूर्ण और स्वतः स्फूर्त समर्थन मिला, उससे भाजपा नेतृत्व आशंकित और हतोत्साहित हो गया है.
प्रवक्ता ने कहा कि एक तरह से अखिलेश यादव ने सन् 2022 में होने वाले चुनावों की निर्णायक शुरूआत कर दी है. विपक्ष में रहते हुए भी अखिलेश यादव के प्रति युवाओं में विशेष आकर्षण है, उनके प्रति जो निष्ठा है, उसका प्रत्यक्ष प्रमाण उमड़ते जनसैलाब में किसानों और गरीबों में आशा का संचार होते दिखा. कहा कि कानपुर से जालौन तक घूमी समाजवादी विजय रथ यात्रा में अखिलेश को हर वर्ग का भरपूर समर्थन मिला.
सपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई, ईंधन, गैस की किल्लत जैसे मामलो को प्रमुखता से उठाया है. उन्होंने भीड़ में खड़े किसानों को भी सम्बोधित किया. उन्होंने यह बात बार-बार कहीं कि भाजपा ने किसानों को कुचलने और उनकी आवाज को दबाने का काम किया है. उन्होंने अपनी हर सभा में किसानों के दर्द को उठाया. इसके साथ ही उन्होंने नौजवानों की समस्या भी उठाई.
ये भी पढ़ेंः शिवपाल से गठबंधन पर अखिलेश ने किया ये बड़ा खुलासा
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार इस समाजवादी विजय रथ यात्रा के दो दिनों में ही प्रदेश में राजनीतिक क्षेत्रों को इस बात का आभास हो गया है कि कल का दिन ऊर्जावान युवा नेता अखिलेश यादव का है. उनकी लोकप्रियता असीमित है. जनता को साइकिल की रफ्तार पसंद है. उसके साथ उसकी उम्मीदें भी बंधी हैं. जनता को अब यह विश्वास हो चला है कि उनकी खुशहाली और तरक्की का हर सपना समाजवादी पार्टी के बहुमत में आने और यादव के मुख्यमंत्री बनने से ही पूरा होगा.