लखनऊ :लोकसभा चुनाव (वर्ष 2024) में शानदार जीत दर्ज करने के लिए भाजपा समेत सभी मुख्य विपक्षी दलों ने अभी से चुनावी गोटियां बिछाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी हर स्तर पर चुनावी तैयारियां आगे बढ़ा रही है. सपा ने पार्टी के स्थानीय नेताओं के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी देते हुए संगठन को मजबूत करने समाज के सभी वर्गों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाने का फैसला किया है. इसको लेकर जल्द ही अखिलेश यादव अभियान शुरू करें इस काम में शिवपाल सिंह यादव को भी जिम्मेदारी दी गई है.
दरअसल समाजवादी पार्टी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हर स्तर पर अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने पर सजगता से ध्यान दे रही है. पार्टी के जिला संगठनों के जो प्रमुख नेता हैं उन्हें सक्रिय करते हुए जिम्मेदारी देने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी अपने स्थानीय नेताओं को जिला और मंडल स्तर पर अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं. कहा गया है कि फरवरी में बनने वाले समाजवादी पार्टी के संगठन में सबको प्रमुख जिम्मेदारी दी जाएगी और जिला स्तर पर जो अभियान और कार्यक्रम चलाए जाने हैं. उसकी कमान भी उन लोगों के हाथ में ही होगी. समाज के सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए मंडल स्तर पर प्रबुद्ध सम्मेलन कराए जाएंगे और लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताने का काम किया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि समाज के सभी वर्ग से जुड़े प्रबुद्ध जनों की छोटी-छोटी बैठक मंडल स्तर पर आयोजित होंगी और समाजवादी पार्टी के जो स्थानीय वरिष्ठ नेता है वह उनसे संपर्क और संवाद करेंगे.