लखनऊ :UP Assembly Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची से ‘डुप्लीकेट नाम हटाने और फर्जी मतदाता को मतदान से रोकने के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को सम्बोधित पत्र समाजवादी पार्टी के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को सौंपा. पत्र में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य को 31 दिसम्बर तक बढ़ाने की मांग की है.
समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश ने 20 नवम्बर को मांग पत्र भेजकर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की. अवधि 15 दिसम्बर तक बढ़ाने और 26 नवम्बर को मांग पत्र भेजकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर किए जाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि 20 नवम्बर तक 20 से अधिक जनपदों के मतदाता सूची में जोडे़ गये नाम, काटे गये नाम, संशोधित किये गये नाम की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों को नहीं दी गयी.