उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SP ने की न्यूज़ चैनलों के ओपिनियन पोल पर रोक लगाने की मांग, EC से की शिकायत - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने न्यूज़ चैनलों के ओपियन पोल सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भी लिखा है.

ETV Bharat
EC से की शिकायत

By

Published : Jan 23, 2022, 5:31 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने न्यूज़ चैनलों के ओपिनियन पोल सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भी लिखा है. समाजवादी पार्टी ने ओपिनियन पोल सर्वे को आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताते हुए शिकायत की है.

मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गये पत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रथम चरण का नामांकन भी हो चुका है. प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को होगा. जबकि मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी. एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि कई न्यूज़ चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं. जिससे मतदाता भ्रमित हो रहा है. इसके साथ ही चुनाव भी प्रभावित होता है.

EC से की शिकायत

इसे भी पढ़ें-यूपी इलेक्शन 2022ः सपा के लिए मुलायम सिंह यादव सहित 30 स्टार प्रचारक करेंगे प्रचार

पत्र में इस काम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है. ऐसी स्थिति में स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक चुनाव संपन्न कराने के लिए न्यूज़ चैनलों के दिखाए जा रहे ओपिनियन पोल पर फौरन प्रभाव से रोक लगाई जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- चंद्रशेखर आजाद बोले-अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई, उनके खिलाफ नहीं उतारूंगा प्रत्याशी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details