लखनऊः समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने न्यूज़ चैनलों के ओपिनियन पोल सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भी लिखा है. समाजवादी पार्टी ने ओपिनियन पोल सर्वे को आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताते हुए शिकायत की है.
मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे गये पत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. प्रथम चरण का नामांकन भी हो चुका है. प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को होगा. जबकि मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी. एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि कई न्यूज़ चैनल ओपिनियन पोल दिखा रहे हैं. जिससे मतदाता भ्रमित हो रहा है. इसके साथ ही चुनाव भी प्रभावित होता है.