उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रतिनिधिमंडल 3 अक्टूबर को जालौन जायेगा, चौकीदार आत्महत्या प्रकरण में डीएम-एसपी से करेगा मुलाकात - Watchman suicide case in Jalaun

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के अनुसार सपा प्रतिनिधिमंडल 3 अक्टूबर को जालौन जायेगा. सपा नेता जालौन में चौकीदार आत्महत्या प्रकरण (Watchman suicide case in Jalaun) को लेकर डीएम और एसपी से मिलेंगे.

Etv Bharat
Samajwadi party akhilesh yadav Jalaun समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जालौन में चौकीदार आत्महत्या प्रकरण सपा प्रतिनिधिमंडल 3 अक्टूबर को जालौन जायेगा Watchman suicide case in Jalaun

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 7:55 AM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) के निर्देश पर सपा प्रतिनिधिमंडल 3 अक्टूबर को जालौन जायेगा (SP delegation will go to Jalaun on 3rd October). जहां जिलाधिकारी से इण्डियन ऑयल गैस गोदाम में कार्यरत चौकीदार की आत्महत्या के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करेगा. पार्टी का आरोप है कि जालौन के सुदामा दीक्षित पूर्व ब्लाक प्रमुख जिनकी इंडियन आयल गैस गोदाम में कार्यरत चौकीदार ने संदिग्ध रूप से अपन घर में आत्महत्या कर ली थी और मौत के तीन दिन बाद सत्तापक्ष के एक नेता के दबाव में जबरन धारा 306 के अन्तर्गत सुदामा दीक्षित के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है.

रविवार को समाजवादी पार्टी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि, पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल जालौन के डीएम व एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे. इसके अलावा जिला कारागार जाकर वहां बंद सुदामा दीक्षित से मुलाकात करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में विधायकों में डा. मनोज पांडेय, पंकज मलिक, विनोद चतुर्वेदी,, सचिन यादव, मुकेश वर्मा, रावत, मो. अरमान खान के साथ केके ओझा, पंकज शामिल हैं.

शफीकुर्रहमान सपा के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक सभा के सचिव बने: वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीलीभीत निवासी तरसेम सिंह खंगूडा व शाहजहांपुर के शफीकुर्रहमान को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बनाया है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सिद्धार्थनगर के कमाल अहमद को समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस-सपा मिलकर चुनाव लड़ें, तो बीजेपी होगी सत्ता से बाहर: अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details