लखनऊ:समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) के निर्देश पर सपा प्रतिनिधिमंडल 3 अक्टूबर को जालौन जायेगा (SP delegation will go to Jalaun on 3rd October). जहां जिलाधिकारी से इण्डियन ऑयल गैस गोदाम में कार्यरत चौकीदार की आत्महत्या के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करेगा. पार्टी का आरोप है कि जालौन के सुदामा दीक्षित पूर्व ब्लाक प्रमुख जिनकी इंडियन आयल गैस गोदाम में कार्यरत चौकीदार ने संदिग्ध रूप से अपन घर में आत्महत्या कर ली थी और मौत के तीन दिन बाद सत्तापक्ष के एक नेता के दबाव में जबरन धारा 306 के अन्तर्गत सुदामा दीक्षित के ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है.
रविवार को समाजवादी पार्टी ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि, पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल जालौन के डीएम व एसपी से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे. इसके अलावा जिला कारागार जाकर वहां बंद सुदामा दीक्षित से मुलाकात करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में विधायकों में डा. मनोज पांडेय, पंकज मलिक, विनोद चतुर्वेदी,, सचिन यादव, मुकेश वर्मा, रावत, मो. अरमान खान के साथ केके ओझा, पंकज शामिल हैं.