लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी व जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई रोकने की मांग को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की. नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बताया कि इस पर यूपी राज्यपाल से आश्वासन मिला है.
फर्जी मुकदमा लगाकर आजम खान व उनकी पत्नी-बेटे को भेजा जेल
आज शनिवार के दिन सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके परिवार पर मुकदमों की वापसी एवं जौहर विश्वविद्यालय पर कार्रवाई को वापस लेने की मांग की गई है. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार आजम खान उनकी पत्नी और बेटे पर बेवजह के मुकदमे लिखवा रही है. साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के जौहर विश्वविद्यालय को समाप्त करने की कोशिश कर रही है. इस संबध मे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की है. उनसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुकदमे भी शामिल है. राजेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, कई संगठनों के अध्यक्ष, छात्र संगठन एवं यूथ ब्रिगेड के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे.