उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सपा का चौंकाने वाला फैसला, रामपुर विधानसभा सीट पर तंजीन फातिमा प्रत्याशी - सपा के उपचुनाव प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. रामपुर सीट से आजम खां की पत्नी व राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को उम्मीदवार बनाया गया है.

तंजीन फातिमा (फाइल फोटो).

By

Published : Sep 29, 2019, 7:45 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने 6 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम रामपुर विधानसभा सीट पर तंजीन फातिमा का है, जो पार्टी की राज्यसभा सदस्य हैं. इगलास सीट पर सपा ने प्रत्याशी का ऐलान अभी तक नहीं किया है. इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल की ओर से दावा किया गया है.

रामपुर सीट पर सपा ने तंजीन फातिमा को बनाय उम्मीदवार.

समाजवादी पार्टी ने रविवार को विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों की दो सूची जारी की. पहली सूची में 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया. दूसरी सूची में रामपुर विधानसभा सीट के लिए जारी हुई. जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को प्रत्याशी बनाने की जानकारी दी गई.

तंजीन फातिमा समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य हैं. उनके चुनाव लड़ने का फैसला बेहद चौंकाने वाला इसलिए है कि अगर वह चुनाव जीत जाती हैं, तो समाजवादी पार्टी को राज्यसभा की सीट गंवानी पड़ सकती है. अगर समाजवादी पार्टी राज्यसभा सीट बचाने का फैसला करते हुए तंजीन फातिमा को विधानसभा में नहीं भेजती है तो यह एक नए तरह का संकट उत्पन्न होगा.

ये भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: भाजपा ने घोषित किए प्रत्याशी, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी को मिला टिकट

चुनाव आयोग को रामपुर सीट पर एक बार फिर चुनाव कराना पड़ सकता है. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपने कई राज्यसभा और विधान परिषद सदस्यों को इसी आधार पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया था. रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी आजम खां की मर्जी से ही प्रत्याशी लड़ाना चाहती थी. चर्चा यह थी कि आजम खां का बेटा या बहू चुनाव लड़ सकते हैं.

समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ की इगलास और बहराइच की बेल्हा सीट पर अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इगलास सीट के लिए राष्ट्रीय लोक दल की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह सीट समाजवादी पार्टी से उन्हें समझौते में मिल गई है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी. राष्ट्रीय लोक दल का प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के समर्थन पर चुनाव लड़ेगा.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: गुरु जी ने स्कूल को बना दिया मसाज सेंटर, देखें वीडियो

रविवार को घोषित प्रत्याशियों के नाम मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर निर्भय सिंह पटेल, जैतपुर विधानसभा सीट से गौरव कुमार रावत, जलालपुर विधानसभा सीट पर सुभाष राय और प्रतापगढ़ सीट पर बृजेश वर्मा पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है. गंगोह सीट पर समाजवादी पार्टी पहले ही इंद्रसेन चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. कुल 11 सीट पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, जिनमें से समाजवादी पार्टी हॉट सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. लखनऊ कैंट से मेजर आशीष चतुर्वेदी और कानपुर जिले की गोविंद नगर सीट से सम्राट विकास को प्रत्याशी बनाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details