लखनऊ : समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग (election Commission) में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha by-election) को लेकर पुलिस की शिकायत की है. दो थानाध्यक्ष सहित सौ पुलिसकर्मियों को मैनपुरी से हटाने की मांग चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी ने की है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी (National Secretary Rajendra Chowdhary) ने उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी (chief electoral officer) को पत्र लिखकर यह शिकायत गुरुवार को दर्ज कराई है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को दी गई शिकायत में कहा है कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन में मैनपुरी के पुलिस थानाध्यक्ष करहल व पुलिस थानाध्यक्ष बरनाहल (SHO Karhal and SHO Barnahal) व पुलिस विभाग के चुनाव प्रभारी सहित 6 पुलिस इन्स्पेक्टर, 13 पुलिस सब इन्स्पेक्टर व 100 से अधिक पुलिस कांस्टेबल एवं हेड पुलिस कांस्टेबल द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों पर अनुचित दबाव बना रहे हैं.