लखनऊः समाजवादी पार्टी की मुस्लिम महिला नेता और प्रवक्ता नाहिद लारी ने हाथरस की घटना पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. नाहिद लारी ने अपने बयान में योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि हाथरस की दलित समाज की बच्ची के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म कर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी है. पीड़ित बच्ची काफी दिन तक अस्पताल में जिन्दगी और मौत के बीच झूलती रही और अखिर में उसने दम तोड़ दिया.
लखनऊः हाथरस पीड़िता के जबरन दाह संस्कार पर सपा का बीजेपी सरकार पर हमला
उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ होने वाली आपराधिक घटनाओं में तेजी से बढ़ोतरी और हाथरस की दिल दहला देने वाली घटना पर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया है. साथ ही राष्ट्रपति और देश की सर्वोच्च अदालत से इस मामले में स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है. पीड़िता के जबरन दाह संस्कार किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
आरोप लगाते हुए प्रवक्ता ने कहा कि सिस्टम का मखौल उड़ाते हुए उस पीड़िता की पोस्टपार्टम रिपोर्ट में उलटफेर किया गया. पुलिस ने रातों रात उस पीड़िता का घरवालों की मर्जी के बगैर अंतिम संस्कार कर दिया, जो शर्मनाक और गैर कानूनी है. नाहिद लारी ने कहा कि इस मामले में साफ दिखाई देता है कि सरकार की मंशा के मुताबकि पुलिस ने मामले को दबाने के लिए यह घिनौने और कानून के विरुद्ध काम को अंजाम दिया.
नाहिद लारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाते हुए कहा कि राष्ट्रपति इस मामले में एक दलित की बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए क्यों नहीं संज्ञान ले रहे हैं. इसके अलावा सपा प्रवक्ता नाहिद लारी ने देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट से भी अपील करते हुए इस घटना का स्वतः संज्ञान लेने की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.