उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐसी क्या पड़ी जरूरत कि अखिलेश यादव ने भेजा सीएम योगी को पत्र - सपा मुखिया अखिलेश यादव

अयोध्या में गौरा पट्टी में घर गिराए जाने के मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी को भेजा पत्र भेजा है. उन्होंने सीएम योगी से कालोनी वासियों को बेघर होने से बचाने की मांग की है.

Etv Bharat
सपा मुखिया अखिलेश यादव

By

Published : Sep 5, 2022, 2:24 PM IST

लखनऊ: जिला प्रशासन की तरफ से अयोध्या के गौरा पट्टी स्थित कालोनी वासियों के घर गिराए जाने की कार्रवाई को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. अखिलेश यादव ने पत्र में कहा है कि जिन लोगों के घरों को गिराकर बेघर करने की कार्रवाई की जा रही है, उसे तत्काल रोका जाए, जिससे कॉलोनी के लोग बेघर न होने पाएं.

सपा मुखिया का पत्र

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि अयोध्या के गौरा पट्टी तारापुर रजौली में कॉलोनी वासियों ने रजिस्ट्री कराकर जमीन खरीदी है. वह लोग अपना मकान बनवा कर रह रहे हैं. हाउस टैक्स का भी भुगतान किया जा रहा है. कॉलोनी में 70 फीसदी से ऊपर रिटायर्ड फौजी हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मकान गिराने की कार्रवाई की जा रही है. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस प्रकरण का संज्ञान लेकर जल्द आवश्यक कार्रवाई कर कॉलोनी वासी गौरा पट्टी तारापुर रजौली वासियों के घरों को गिराकर बेघर न किया जाए.

यह भी पढ़ें-लखनऊ में सीएम योगी ने 75 शिक्षकों को सम्मानित किया, शिक्षा का स्तर सुधारने पर फोकस

ABOUT THE AUTHOR

...view details