लखनऊः समाजवादी पार्टी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान की शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 अगस्त क्रांति दिवस पर कन्नौज के झउवा गांव से करेंगे. वे यहां प्रत्येक ग्रामवासी को खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज प्रदान करेंगे और अपने-अपने आवास पर झंडारोहण की अपील भी करेंगे. इस अवसर पर क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों से भी भेंट करेंगे और उनका सम्मान करेंगे.
उल्लेखनीय है कि है कि 8 अगस्त 1942 की रात में ही गांधी ने 'अग्रेजों भारत छोड़ो' की ललकार के साथ 'करो या मरो' का मंत्र दिया था. 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के दमनचक्र के मुकाबले तब समाजवादियों ने आंदोलन की कमान संभाली और जयप्रकाश नारायण, डॉ. राममनोहर लोहिया, अरुणा आसफ अली एवं ऊषा मेहता आदि ने जनता को जागरूक करने तथा आंदोलन को गति देने का काम किया. अगस्त क्रांति के चलते ही भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली.