उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त क्रांति दिवस पर अखिलेश यादव कन्नौज से करेंगे तिरंगा अभियान की शुरुआत - कन्नौज में तिरंगा अभियान

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 अगस्त क्रांति दिवस पर कन्नौज से तिरंगा अभियान की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों का सम्मान करेंगे.

etv bharat
अखिलेश यादव

By

Published : Aug 8, 2022, 10:20 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान की शुरुआत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 9 अगस्त क्रांति दिवस पर कन्नौज के झउवा गांव से करेंगे. वे यहां प्रत्येक ग्रामवासी को खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज प्रदान करेंगे और अपने-अपने आवास पर झंडारोहण की अपील भी करेंगे. इस अवसर पर क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों से भी भेंट करेंगे और उनका सम्मान करेंगे.

उल्लेखनीय है कि है कि 8 अगस्त 1942 की रात में ही गांधी ने 'अग्रेजों भारत छोड़ो' की ललकार के साथ 'करो या मरो' का मंत्र दिया था. 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के दमनचक्र के मुकाबले तब समाजवादियों ने आंदोलन की कमान संभाली और जयप्रकाश नारायण, डॉ. राममनोहर लोहिया, अरुणा आसफ अली एवं ऊषा मेहता आदि ने जनता को जागरूक करने तथा आंदोलन को गति देने का काम किया. अगस्त क्रांति के चलते ही भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली.

पढ़ेंः आजादी का अमृत महोत्सव : पहली बार प्रदेश के 58 हजार से ज्यादा ग्राम सचिवालयों में फहराया जाएगा तिरंगा

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अगस्त क्रांति की याद को अविस्मरणीय बनाने के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत कन्नौज के जिस झउवा गांव का चयन किया है. यहां समाजवादी सरकार के समय स्कूलों में आरओ वाटर, एलईडी बल्ब लगाने की व्यवस्था की गई थी. गांव में आरसीसी रोड का निर्माण भी तभी हुआ था. भाजपा की सरकार आने पर गांव के विकास को अवरुद्ध कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details