उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिंपल,कपिल सिब्बल,जावेद अली हैं सपा के उम्मीदवार, राज्यसभा जाने वाले तीनों उम्मीदवारों को जानिए - member of Rajya Sabha

सपा ने राज्यसभा के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, जावेद अली और कपिल सिब्बल का नाम तय किया है. कपिल सिब्बल जावेद अली ने नामांकन दाखिल कर दिया है. कपिल सिब्बल कांग्रेस छोड़ निर्दलीय के तौर पर उतरे हैं, उन्हें सपा का समर्थन हासिल है.

सपा से राज्यसभा
सपा से राज्यसभा

By

Published : May 25, 2022, 12:17 PM IST

Updated : May 25, 2022, 2:54 PM IST

लखनऊ:सपा ने अपने राज्यसभा के तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. इस सूची में शामिल तीन में से पहला नाम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का है. जबकि, निर्दलीय नामांकन करने वाले कपिल सिब्बल को सपा ने समर्थन दिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के लिए जावेद अली ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

लखनऊ में सपा से राज्यसभा के लिए जावेद अली खान ने नामांकन किया.

जुलाई में पूरा हो रहा 3 सांसदों का कार्यकाल:बता दें कि राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में सपा की ओर से 3 लोग नामांकन कर रहे हैं. राज्यसभा में अभी तक सपा के कुल 5 सदस्य हैं, जिनमें से विशंभर प्रसाद निषाद, चौधरी सुखराम सिंह और कुंवर रेवती रमन सिंह का कार्यकाल अगले महीने 4 जुलाई को पूरा हो रहा है.

जानें सपा के तीनों उम्मीदवारों को

1- डिंपल यादव:अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पहली बार राज्यसभा जा रही हैं. इसके लिए वह आज नामांकन करने वाली हैं. डिंपल यादव इससे पहले दो बार कन्नौज लोकसभा से सांसद रह चुकी हैं. पुणे में जन्मी डिंपल यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. यूपी में महिला वोटर्स के बीच उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है.

राज्यसभा के लिए नामांकन करते सपा के उम्मीदवार जावेद अली खान.

2- जावेद अली खान:सपा के दिग्गज नेताओं में शामिल जावेद अली खान ने सपा की ओर से इस बार राज्यसभा का नामांकन भर दिया है. वह सपा के खाते से 2014 में भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. वह सपा महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के करीबी माने जाते हैं. संभल जिले के मिर्जापुर नसरुल्लापुर के रहने वाले जावेद अली खान ने जामिया मिलिया इस्लामिया से राजनीति शास्त्र में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. उस्मानिया यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी किया है.

3- कपिल सिब्बल:कांग्रेस के शीर्ष नेता रहे कपिल सिब्बल ने कहा है कि वह कांग्रेस छोड़ चुके हैं.उन्होंने बतौर निर्दलीय राज्यसभा के लिए नामांकन किया है. उन्हें सपा का समर्थन मिला है. बता दें कपिल सिब्बल इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. 1948 में पंजाब के जालंधर में जन्मे कपिल सिब्बल ने दिल्ली विश्वविद्यालय और हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. वह देश के जानेमाने वकीलों में शुमार हैं. कपिल सिब्बल कई बार केंद्रीय मंत्री और सांसद रह चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 25, 2022, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details