लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की सीटें बढ़ने पर जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि जनहित का यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि हमारी सीटें ढाई गुना करने के लिए जनता का हार्दिक धन्यवाद.
बता दें कि 10 मार्च को बीजेपी की जीत के बाद ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव की यह पहली प्रतिक्रिया है. उन्होंने लिखा की उत्तर प्रदेश की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा कि हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा. आधे से ज्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है, बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा.
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सपा गठबंधन ने 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था. लेकिन जनता ने समाजवादी पार्टी को 111 सीटें दी हैं. इसको लेकर अखिलेश यादव ने यह ट्वीट किया है. वहीं 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की झोली में सिर्फ 47 सीटें आई थी. इस बार सीटों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है. इसको लेकर अखिलेश यादव ने जनता प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया है.